संदिग्ध अवस्था में मिला युवा पत्रकार का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

संदिग्ध अवस्था में मिला युवा पत्रकार का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में गुरुवार सुबह युवा पत्रकार का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात पर सहमति बनी।

भादरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह साईं के अनुसार, मोहम्मद रमजान नामक एक युवक का शव मिला है। इसके बाद लाल मोहम्मद पुत्र सुभान खान निवासी वार्ड 6 भादरा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी उसका लड़का मोहम्मद रमजान पत्रकारिता का कार्य करता है और स्थानीय समाचार पत्र का संपादक है। बुधवार शाम मोहम्मद रमजान को घर आने में देरी होने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया पर कोई पता नहीं चला।

सुबह कस्बे के ही कबीरा कॉलोनी के पास उसके लड़के का शव मिला। मृतक के पिता ने बताया कि शव को घसीटे जाने और एक गाड़ी के आने के निशान मिले हैं। इसलिए उसे आशंका है कि उसके पुत्र को किसी ने हत्या कर मौके पर शव को फेंक दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक पत्रकार का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने कुछ जनों को राउंडअप भी कर रखा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |