Gold Silver

26 जनवरी को लेकर तैयारियों जोरोंशोरों से शुरु, देखे वीडियों

बीकानेर। 26 जनवरी को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर भगवाती प्रसाद कलाल लगातार अधिकारियों की मीटिंग लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे है उन्होंने आदेश जारी कर रखा है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया जाए और स्टेडियम में होने वाला कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जाये। इसके चलते गुरुवार को राजकीय मेजर पूर्ण सिंह फोर्ट स्कूल में बीकानेर के राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक शारिरीक व्यायम करवाया गया। इस बार बच्चों को लकड़ी की स्टीक से भी व्यायम का प्रशिक्षीण दिया जा रहा है। रामकुमार पुरोहित शारीरिक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर ने बताया कि इस बारे शहर की 12 स्कूलें के करीब 450 बच्चें भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि दो तीन दिन मे तैयारी पूर्ण हो जायेगी। इसको लेकर बच्चों में भी उत्सह का माहौल बना हुआ है।

 

वीडियों: खुलासा न्यूज कैमरा मैन राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26