Gold Silver

चिंकारा हिरण के शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग

बीकानेर। एसडीएम कार्यालय के सामने तीसरे दिन भी धरना चिंकारा हिरण शिकार के शिकारियों की गिरफ्तारी करने व छत्तरगढ़ थाने में दर्ज जीवप्रेमियों पर झूठा मुकदमा वापस लेने बिजली विभाग द्वारा खेजड़ी के पेड़ की अवैध कटाई की जिस पर कार्यवाही करने , सोलर कम्पनी द्वारा अवैध पेड़ो की कटाईपर रोकने की मांग को लेकर जारी रहा दिन में सीओ लूणकरणसर के साथ वार्ता जीव रक्षा संस्थान के धरणार्थियो के साथ हुई जो विफल हुई ,छत्तरगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने चल रहा धरना जारी रहा आज तीसरे दिन भी बड़ी
तादाद में लोग धरने में सामिल हुवे धरने में दिन भर जीव रक्षा संस्थान के जिला अध्यक्ष मोख राम धारणिया ,अर्जुन सिंह भाटी राष्ट्रीय किसान संघ के अध्यक्ष ,सुभाष कड़वासरा राष्ट्रीय प्रवक्ता आखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल, छत्तरगढ़ तहसील अध्यक्ष देवीलाल बिश्नोई , रामकुमार बिश्नोई , सहित दर्जनों लोगो नेसंबोधन किया व वन विभाग के उप वन संरक्षण अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी व थाना अधिकारी के खिलाफ जमकर रोष जताते हुवे नारेबाजी की गई , इस दौरान मोखरामधारणिया जिला अध्यक्ष ने बताया की धरना अनिश्चित कालीन है राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर तुरंत सरकार को कार्यवाही की जावे अन्यथा आगामी दिनों में धरनाविशाल रूप में होगा जिसकी जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी इस दौरान छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जय कुमार भादू भी धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता का
न्योता दिया ।
वार्ता रही विफल
छत्तरगढ़ थाना परिसर में लूणकरणसर सीओ नोपा राम भाखर , की अध्यक्षता में जीव रक्षा संस्थान व धरणार्थियों का शिष्टमंडल वार्ता में सामिल हुआ मोखरामधारणिया जिला अध्यक्ष जीव रक्षा संस्थान छत्तरगढ़, सुभाष कड़वासरा राष्ट्रीय प्रवक्ता आखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल, देवीलाल बिश्नोई जीव रक्षा संस्थानअध्यक्ष छत्तरगढ़ , अर्जुन सिंह भाटी राष्ट्रीय किसान संघ जिला मंत्री ,रामकुमार बिश्नोई, एडवोकेट लक्ष्मीनारायण आचार्य, हंसराज सियाग, राकेशकड़वासरा ने वार्ता में भाग लिया सीओ खाजूवाला ने दोषियों पर कार्यवाही तो उच्च अधकारी करेंगे जांच नए सिरे से की जा रही जो निष्पक्ष होगी धरना समाप्तकरने की पेशकश की परंतु शिष्ट मंडल ने जब कार्यवाही नही तो समय क्यों हमाराबर्बाद कर रहे हो क्यों आपका कर रहे हो तत्काल कार्यवाही की जावे अन्यथाआंदोलन बड़ा होगा दो टूक शब्दों के साथ वार्ता विफल कर दी गई ।
इनका कहना
आगे की रणनीति जुटाने में लगे ।
13 जनवरी को साधु संत व जीव प्रेमीयो द्वारा प्रशासन व राज्य सरकार की सद्धबुद्धि हवन करेंगे जिसमे बीकानेर संभाग के जीव प्रेमी साधु संत आयेगे,बाद
में विशाल प्रदर्शन , धरना , एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे ।
मोखराम धारणिया
अध्यक्ष
जीव रक्षा एवं पर्यावरण संस्थान बीकानेर
ये घटना
3 नवंबर की रात्रि को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शिकारियों द्वारा चिंकारा हिरण का शिकार गोली चलाकर किया बंदूक की आवाज सुनकर फील्ड फायरिंगरेंज में जीव प्रेमी जो ठेकेदार का चालक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचकर शिकारियों को पीछा किया दो मोटरसाइकिल थी पीछा किया कच्चा रास्ता होने एक मोटरसाइकिलअनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे मृत हिरण था व शिकारी को भी काबू में किया गया छत्तरगढ़ थाने की पुलिस को इतला दी गई परंतु ये कहकर मामला दर्ज करने मना कियाकी मामला क्षेत्राधिकार से बहार है वन विभाग छत्तरगढ़ ने मामला दर्ज कर लिया परंतु शिकारियों ने जीव प्रेमियों के खिलाफ मामला दो दिन बाद मारपीट , एससीएसटी का दर्ज छत्तरगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया जो सरासर झूठा था जो राजनीतिक दबाव में किया गया जबकि मामला हिरण शिकार की घटना क्षेत्राधिकार से बहार कीबताई शिकारियों ने मामला दर्ज करवाया वो क्षेत्राधिकार में हो गया । इस प्रकरण को जीव प्रेमियों में रोष को देखते हुवे प्रकरण को लूणकरणसर सीओ कोजांच हेतु सौंपी गई ।

Join Whatsapp 26