
शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाकर जोहड़बीड़ में जाकर छिपे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर । शहर के मुक्ता प्रसाद कालोनी में देर रात हुई फायरिंग मामले में एएसपी अमित बुडानिया के निर्देशन पर बडी कार्यवाही हुए लकी गहलोत पर फायरिंग करने के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के जय हिंद पार्क के पास लकी माली को घेरकर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान हवाई फायरिंग किए गए थे। लकी ने पास ही स्थित एक मक
ान में शरण ली थी। इसके बाद बदमाशों ने लकी की स्कूटी को काफी नुकसान पहुंचाया था। एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि पीडि़त लकी गहलोत आपराधिक वारदातों में संलिप्त हैं। दोनों गुट इससे पहले भी आमने सामने ओ चुके हैं एडिशनल एसपी अमित बुडानिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई नया शहर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जेपी जाट, महेन्द्र बिश्नोई,श्याम सुंदर, हेमंत व तीन चार अन्य जनों ने मिलकर प्रभात गहलोत उर्फ लक्की गहलोत को मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की तथा एक बार हवाई फायर भी किया। जिस घर में प्रभात अपनी जान बचाने घुसा बदमाशों ने उस घर का गेट तोड़ दिया तथा घर में तोडफ़ोड कर नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए एसपी व अति पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली थानाधिकारी, सीओ सीटी दीपचंद व साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव हैडकांनि, अब्दुल सत्तार हैडकानि के साथ 2 जगहों पर दबिश दी गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर जोहडबीड के पास सुना इलाके में जाकर छुप गये। लेकिन पुलिस के मुखबिर से साइबर की सहायता से बुधवार को सात आरोपियों व एक अन्य बाल अपचार को दबोचा तथा वारदात में काम में लिया गया वाहन भी अपने कब्जे में लिया है।


