
मालिक इलाज कराने गया था हॉस्पिटल, पीछे बंद मकान में घुस गए चोर, नकदी-जेवरात चोरी






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर के सादुलशहर कस्बे के वार्ड सोलह में एक बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। मकान मालिक पिछले लंबे समय से बीमार होने के कारण इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। मंगलवार रात घर लौटने पर चोरी का पता लगा। बुधवार दोपहर चोरी का मामला दर्ज किया गया। मकान मालिक मूलचंद टांक ने बताया कि वह हार्ट का मरीज है । पिछले दिनों उसने बाईपास सर्जरी करवाई थी। वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गया हुआ था। वह मंगलवार रात घर पहुंचा तो बाहर के गेट पर ताला लगा मिला। ताला खोलकर जब वह अंदर गया तो कमरे का सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। अलमारी में से साठ हजार रुपए नकद, करीब आधा किलो चांदी के जेवर एवं करीब चार तोला सोने के जेवर गायब मिले। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में फुटेज चैक किए जा रहे हैं।


