
बिजली की समस्या को लेकर किसान चढ़े टंकी पर, देखे वीडियों






बीकानेर। जिले के नापासर क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से बिजली कटौती हो रही है जिससे ग्रामीणों की फसल खराब हो रही है इसी को लेकर बुधवार को दोपहर ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर किसान नौरंगदेसर गांव में टंकी पर चढ़ गये और ऊपर जाकर प्रदर्शन करने लगे उनकी मांग थी कि सिंचाई के दौरान बार बार ट्रिंपिग व तय सीमा के अनुसार सप्लाई नहीं होने से उनको नुकसान हो रहा है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणा टंकी पर चढ़े हुए थे। इसी को लेकर मंगलवार को किसानों ने जीएसएस पर ताला लगाया था। उसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने ग्रामीणों से बात करना उचित नहीं समझा इससे ग्रामीणों में भारी रोष है इस रोष को लेकर ही आज टंकी पर चढ़े है।


