हनुमानगढ़, सीकर में छाए बादल, अगले हफ्ते से फिर जम सकती है बर्फ

हनुमानगढ़, सीकर में छाए बादल, अगले हफ्ते से फिर जम सकती है बर्फ

जयपुर। उत्तर भारत में आज से सक्रिय हुई वेस्टर्न डिस्र्टबेंस का असर आज राजस्थान के बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिला। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे इन शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। इस सिस्टम का असर कल भी दिन तक रहेगा और शाम को आसमान साफ हो जाएगा। 14 जनवरी शाम से एक बार फिर नॉर्दन विंड आने से सर्दी बढऩे लगेगी।
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज फतेहपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत अधिकांश शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। चूरू में भी आज तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से बढक़र 4.5 पर पहुुंच गया। जयपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, बाड़मेर, अजमेर में रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में आज शीतलहर के साथ ही गलन भरी सर्दी से भी राहत रही। सीकर के फतेहपुर, जयपुर में कोटपूतली, शाहपुरा, अलवर के बहरोड़ समेत कई स्थानों पर आज सुबह हल्के बादल आसमान में छाए।
अगले सप्ताह जमाव बिंदु पर जा सकता है पारा
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में आज जो वेस्टर्न डिस्र्टबेंस एक्टिव हुआ है वह अच्छी इनटेंसिटी का है। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल और उत्तराखंड के भी कई हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। इस सिस्टम के जाने के बाद 14 जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आनी शुरू होगी। इस कारण अगले सप्ताह से तेज सर्दी का दौर शुरू होगा और दिन-रात के टेम्प्रेचर 5-6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएंगे। वहीं राजस्थान के कई शहरों में पारा जमाव बिंदु या उससे नीचे आने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |