
ट्रेन से टकराए बिजली के तार, बड़ा हादसा टला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के निकटवर्ती गांव जामसर से गुजर रही ट्रेन अचानक बिजली के तारों की चपेट में आ गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के दौरान कुछ बिजली के तार नीचे रह गए थे, जो ट्रेन की चपेट में आ गए। ऐसे में करीब पंद्रह मिनट तक रेल रुकी हुई रही। बताया जा रहा है कि कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेल यहां सुबह बिजली तारों की चपेट में आई थी। घटना की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई, जो कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए। किसी तरह का नुकसान नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। संभवत: इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के दौरान बिजली के तार ट्रेन से टकरा गए थे। पता चलते ही चालक ने ट्रेन रोक दी थी।


