
47 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षो की सूची जारी, भाूद, सिद्ध गोदारा व पडि़हार बने ब्लॉक अध्यक्ष






बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है। मंगलवार दोपहर को प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने 47 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से मुकननाथ सिद्ध व सूडसर से श्रीराम भादू, लूणकरनसर से गोविदराम गोदारा व नापासर से भंवरलाल पडि़हार को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।


