बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। बॉर्डर पार से हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े तस्कर को खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। गिरफ्त में आयाआरोपी सुखविन्द्रर उर्फ सुखा श्रीगंगानगर के पक्की गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी है। इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के कईअपराधिक प्रकरण दर्ज है। सीआई खाजूवाला अरविन्द सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों के नेटवर्क से जुड़े सुखविन्दर उर्फ सुखा कोपकडऩे के लिये पुलिस पिछले सप्ताहभर से प्रयासों में जुटी हुई थी। सीआई ने बताया कि बीते माह खाजूवाला बॉर्डर की संग्रामपुर पोस्ट केपास एलओसी से करीब पांच सौ मीटर दूर रोही में दो किलों हेरोईन बरामद की गई थी। हेरोईन की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों की ओर सेड्रोन के जरिये हमारी सीमा में डिलवरी की गई थी। इसके लेकर संग्रामपुर पोस्ट के कंपनी कमंाडेट मनोज मील ने अज्ञात तस्करों के खिलाफएफआईआर दर्ज कराई गई थी। सीआई ने बताया कि मामला अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई हेरोईन तस्करी का होने के कारण पुलिस ने सर्तकतातथा गंभीरता तहकीकात शुरू कर दी। इस सिलसिले में आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। प्रकरण मेंसाईबर सैल बीकानेर का सहयोग लिया गया । इस संबंध में पंजाब के तस्कारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। अनुसंधान के दौरानमुखबीर द्वारा एक संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिस पर निगरानी रखी गई तथा अन्य साक्ष्य जुटाए गये। आरोपी की पहचान कर टीम को रवाना श्रीगंगानगर की तरफ किया गया। वहां जिला डीएसटी टीम प्रभारी श्री कश्यप सिंह के सहयोग से आरोपी सुखविन्द्र सिहउर्फ सुखा को दस्तायाब किया गया वह प्रकरण में गिरफतार किया गया। सीआई ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी सुखविन्द्र सिह उर्फसुखा श्रीगंगानगर के पक्की ग्राम में रहता है जो पंजाब से लगता है जो आपराधिक प्रकरणों में लिप्त है तथा पूर्व में इसकेखिलाफएनडीपीएसएक्ट में प्रकरण दर्ज है। सुखविन्द को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,हैड कांस्टेबल भोलाराम ,कांस्टेबलभागीरथ,संदीप कुमार,सुरेन्द्र कुमार,सुरेश कुमार और मनोज कुमार भी शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |