
पहले चाइल्ड पोर्न वीडियों देखा फिर शेयर किया






बाड़मेर। यह खबर आपके लिए चेतावनी के साथ-साथ हेरान करने वाली भी है। सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति ने करीब एक साल पहले सब्जी बेचते-बेचते अपने सोशल मीडिया ग्रुपों में आई एक चाइल्ड पोर्न फिल्म को देखा। उसने इस फिल्म को देखकर फेसबुक पर अपलोड कर दी। इसके साथ बात खत्म हो गई। लेकिन अब एक साल बाद गडरारोड़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। अब इस सब्जी बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इस वीडियो को जिसने भी डाउनलोड या अपलोड किया है उसे भी जेल जाना पड़ेगा। एनसीआरबी लगातार सोशल साइट्स पर नजरें लगाए बैठी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मापुरी (बुठिया) निवासी गांधीराम पुत्र हमीराराम ने फरवरी 2022 में सोशल साइट्स के जरिए चाइल्ड पोर्न फिल्म अपने स्मार्टफोन में आई। सब्जी बेचने के दौरान देखकर वीडियो को अपने फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दिया। अब 7 जनवरी 2023 को इस क्राइम के आरोप में गडरारोड़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी जांच चौहटन सीआई भुटाराम को दी गई। आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है और कम पढ़ा लिखा है और इस संबंध में पता भी नहीं था कि इस गलती की सजा एक साल बाद भोगनी पड़ेगी।
चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के मुताबिक गडारारोड थाने में एनसीआरबी टिपलाइन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ। उसकी जांच मुझे दी गई थी। जांच करने के बाद आरोपी गांधीराम पुत्र हमीराराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है। वहीं आरोपी ने फरवरी 2022 में चाइल्ड पोर्नाग्राफी देखकर सोशल साइट्स पर अपलोड की थी।


