
NH62 लूणकरणसर क्षेत्र में 2 एक्सीडेंट






न्यूज़ बीकानेर लोकेश बोहरा।
बीकानेर।आज लूणकरणसर क्षेत्र में दो एक्सीडेंट हुए। पहला ट्रक और पिकअप का जिसमें घायलों को वहीं से बीकानेर रैफर कर दिया गया एंबुलेंस से मौके पर पुलिस हेड कांस्टेबल पूर्णाराम मय जाब्ता पहुंचे। दूसरा एक्सीडेंट लूणकरणसर शाम 7:30 बजे कुमावत होटल के पास हुआ स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाइकिल का दोनों घायलों को बीकानेर रैफर किया गया। गणेश पुत्र पिथा राम गणेश पुत्र देदाराम घायल दोनों भडेरा निवासी हॉस्पिटल पर मौके पर प्रशिक्षु लूणकरणसर थाना अधिकारी मोनिका मय जाब्ता और टाइगर फोर्स की टीम समाजसेवी अल्ताफ हुसैन हॉस्पिटल पर पहुंची घायलों को मौके पर डॉ रामचंद्र जांगू और स्टाफ आसपास के लोगों की मदद से घायलों को महरम पट्टी करके बीकानेर रेफर किया गया दोनों को। मौके से कार सवार फरार। हाईवे में जाम लगा हुआ था जो पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया।


