Gold Silver

पाकिस्तान से हेरोईन तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बॉर्डर क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले की खाजूवाला पुलिस ने की है। आईजी बीकानेर व एसपी बीकानेर के निर्देशन में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास स्थानीय लोगों से पुछताछ की गयी। इस दौरान एक संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली। जिस पर टीम ने संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और पहचान की गयी। जिसके बाद पुलिस टीम ने साइबर सेल के सहयोग से श्रीगंगानगर के रहने वाले सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुखा के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। बता दे कि 28 दिसम्बर को संग्रामपुर पोस्ट के पास बीएसएफ ने 2 किलो हेरोइन बरामद की जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Join Whatsapp 26