Gold Silver

सोमवार का राशिफल:मिथुन राशि के लोग अवसरों का ठीक से इस्तेमाल करें, तुला राशि के लोगों की पारिवारिक चिंता बढ़ सकती है

मेष : काम से भटकाने वाले विचारों पर नियंत्रण बनाए रखें। दिन में भागदौड़ बढ़ सकती है, लेकिन महत्वपूर्ण काम पूरे होने से आपको प्रसन्नता मिलेगी। खुद पर भरोसा रखेंगे तो परिस्थितियां काफी हद तक आपके नियंत्रण में आ सकती हैं।

वृषभ : जिन बातों में स्थिरता मिलती है, उनके लिए फोकस बढ़ाने की कोशिश करें। भविष्य संबंधी हर एक बात के बारे में गंभीरता से विचार करें। काम से अधिक योजना बनाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज किए गए काम की वजह से मानसिक शांति मिलेगी।

मिथुन : हर एक अवसर का ठीक से इस्तेमाल करें। खुद के लिए सकारात्मकता और विश्वास होने से नए काम पर ध्यान देना आपके लिए संभव हो सकता है। लोगों के साथ मेल-मिलाप बनाए रखें। जिन लोगों की आप पर नाराजगी है, वह दूर होने लगेगी।

कर्क : जिन बातों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वह होती हुई नजर आ रही है। फिर भी अपयश का डर रहेगा। खुद के स्वभाव और व्यक्तित्व में बदलाव करने की कोशिश करें।

सिंह : विदेश से जुड़े हुए काम आसानी से पूरे होंगे। जिन लोगों पर आपका विश्वास है, उनका साथ अपेक्षा के अनुसार प्राप्त नहीं होगा, लेकिन ये लोग आपके लिए किसी भी प्रकार की तकलीफ उत्पन्न नहीं करेंगे। विचारों की वजह से महसूस होने वाले अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करें।

कन्या : परिवार से संबंधित चिंता हो सकती है, लेकिन जिन बातों पर आपका नियंत्रण नहीं है, ऐसी बातों को फिलहाल छोडक़र मौज-मस्ती पर ध्यान देने की कोशिश करें। मित्रों के साथ बिताए हुए समय की वजह से एक-दूसरे के दुख को बांट पाना संभव हो सकता है। अन्य लोगों को मार्गदर्शन देते समय निजी बातों की चर्चा न करें।

तुला : अपने विचार और भावनाओं को किसी व्यक्ति के सामने प्रकट न करने से तनाव बढ़ सकता है। परिवार के लोगों से संबंधित चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें। पैसों के मामले में जागरूकता रखें।

वृश्चिक : किसी भी प्रकार के षड़ंयत्र से खुद को दूर रखें और अपने कर्तव्य को निभाने की कोशिश करें। आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई अन्य व्यक्ति ले सकता है। लोगों का विश्वास जीतने के लिए अपने संवाद कौशल को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

धनु : आपके द्वारा बोली गई बातें किसी के लिए दुख का कारण न बने, इस बात का ध्यान रखें। पुराने लोगों के साथ के संबंध सुधरते हुए नजर आएंगे। पुरानी गलती को सुधारा नहीं जा सकता, इसलिए पुरानी बातें छोडक़र वर्तमान पर ध्यान दें।

मकर :अधूरे कामों को निपटा कर नए काम की शुरुआत करें। जिन बातों में आपको कमजोर महसूस होता है, उन पर ध्यान देकर खुद में सुधार करने की कोशिश करें। लोगों के द्वारा बोली गई बातों की वजह से आपके अंदर कटुता न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा।

कुंभ : अपेक्षा के अनुसार परिस्थिति में बदलाव करने के लिए प्रयत्न करते रहें और संयम बनाए रखें। अभी अनेक प्रकार प्रश्न उत्पन्न होते हुए नजर आएंगे, बेचैनी बढ़ेगी, लेकिन तय की गई बातों में आपको जीत अवश्य प्राप्त होगी।

मीन : लापरवाही न हो, इस बात का ध्यान रखें। सीमित विचारों में बदलाव करके नए नजरिए को अपनाना संभव होगा। अभी के समय में आसानी से जीत प्राप्त होती हुई नजर आ रही है। कठिन बातों पर ध्यान जरूर दें।

Join Whatsapp 26