
सर्दी से कुछ राहत मिली, कल से शुरू हो रहे स्कूल्स






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविवार को बीकानेर जिले के लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। ऐसे में कल से स्कूल शुरू हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश था, सर्दी का सीतम बढ़ा तो जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से आठ तक की दो दिन की छुट्टियां बढ़ाई। अब सोमवार से स्कूल शुरू होंगे। जिसका समय स्कूल प्रशासन के हिसाब से रहेगा।


