
अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पीडि़ता से आरोपी ने रुपए भी हड़पे थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बलात्कार के मामले में तीन माह से वांछित आरोपी हरियाणा निवासी प्रीतमसिंह को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 15 अक्टूबर 2022 को पीडि़ता ने पुलिस थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि प्रीतम सिंह पुत्र हवासिंह जाति जाट निवासी मोहम्मदपुर जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा जो रिलायंस मार्ट नोखा में काम करता हैं। 3 मार्च 2020 को प्रीतमसिंह ने उसे अपने जन्मदिन की पार्टी का कहकर उसे अपने साथ अपने कमरे ले गया व नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया तथा आपतिजनक अश्लील तस्वीरें खींच ली। उसके बाद आरोपी उससे बोला कि पच्चास हजार रूपए दो नहीं तो वह उसकी फोटो सोशल मिडिया पर वायरल कर देगा। तब पीडि़ता ने अपने खाते से प्रीतम सिंह को पैसे ट्रान्सफर किये।
पैसे देने के बाद भी प्रीतम सिंह नहीं माना और पीडि़ता को ब्लैकमेल कर 3-4 बार अपने कमरे ले जाकर यौन शोषण किया। पीडि़ता ने बताया था कि प्रीतमसिंह ने उससे 3,20,000 रूपये हड़प लिये। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच थानाधिकारी ईश्वरसिंह द्वारा शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी प्रीतमसिंह मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार हो गया। जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण से आरोपी प्रीतम सिंह को पिलानी जिला झुन्झूनु से दस्तयाब कर पूछताछ की जिसमें आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया कर लिया।


