लालगढ़ जंक्शन का स्वरुप बदलने हेतु सौंपा ज्ञापन

लालगढ़ जंक्शन का स्वरुप बदलने हेतु सौंपा ज्ञापन

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नरेश मित्तल ने लालगढ़ रेल्वे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार एवं जंक्शन का स्वरुप बदलने हेटी ज्ञापन वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि लालगढ़ जंक्शन के सारे प्लेटफोर्म को हाईलेवल प्लेटफोर्म का स्वरुप दिया जाए | सभी प्लेटफोर्म पर कवर शेड बनाए जाए ताकि यात्रियों को धूप, बरसात से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके | लालगढ़ जंक्शन पर एटीम सुविधाएं स्थापित की जाए ताकि यात्रियों को इधर उधर भटकना ना पड़े | जंक्शन पर मेडिकल स्टोर की व्यवस्था करवाई जाए ताकि यात्रियों को आपात समय में दवाइयां उपलब्ध हो सके | लालगढ़ जंक्शन के सभी प्लेटफोर्म पर पानी की प्रयाप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए | मुख्य प्लेटफोर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम की व्यवस्था करवाई जाए | वेटिंग हॉल एवं वेटिंग रूम को सुसज्जित करते हुए उसमें टीवी और पर्याप्त बेंच की व्यवस्था करवाई जाए | लालगढ़ में 2 वाशिंग लाइन और बनाई जाए जिससे अन्य गाड़ियां खड़ी होने के साथ ही गाड़ियों का विस्तार संभव हो सके | लालगढ़ जंक्शन के आस पास रेल्वे की जमीनों पर हो रहे कब्जों को खाली करवाते हुए इस भूभाग में गार्डन का विस्तार किया जाए या इस भूमि को लीज पर दे दिया जाए इससे रेल्वे के राजस्व में भी वृद्धि हो सकेगी | बीकानेर के औद्योगिक विकास में आड़े आ रहे बींछवाल-करणी औद्योगिक क्षेत्र लिंक रोड़ स्थित रेल्वे फाटक पर पुल बनवाया जाए | रोजाना लाखों टन माल बीकानेर से बाहर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार माल इसी लिंक रोड़ की और से निर्यात के लिए जाता एवं कच्चा माल आता है | यह फाटक दिन भर में तकरीबन 40 से 45 बार बंद होता है जिससे माल परिवहन में अनावश्यक देरी हो जाती है |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |