भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 : सूर्यकुमार यादव ने जमाया साल का पहला टी-20 शतक

भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 : सूर्यकुमार यादव ने जमाया साल का पहला टी-20 शतक

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

भारत ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

सूर्यकुमार ने साल का पहला टी-20 शतक जमा दिया है। यह उनका ओवरऑल तीसरा शतक है। सूर्या ने 45 बॉल पर सेंचुरी जमाई है। वे सबसे तेज शतक के मामले में रोहित शर्मा (35 बॉल) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

दीपक हुड्‌डा दिलशान मदुशंका की बॉल पर लॉन्ग ऑन में हसरंगा को कैच दे बैठे। इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या 4 रन, ओपनर शुभमन गिल 46 रन, राहुल त्रिपाठी 16 गेंद पर 35 रन और ईशान किशन ने एक रन बनाया।

दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले। जबकि कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिले।

इस मैच का नतीजा सीरीज का रिजल्ट तय करेगा। अभी तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच इंडिया और दूसरा श्रीलंका ने जीता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |