
शहर के इस इलाकों में चोरों ने जमकर बोला धावा, घरों






बीकानेर। सर्दी बढऩे के साथ शहर में चोरों की सरगर्मी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी चोरों ने धावा बोल दिया है। शहर में आये दिन चोरी की घटना घटित हो रही है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर है रात्रि के गश्त के दौरान भी पुलिस को कोई चोर हाथ नहीं लगा है जबकि शहर के मुख्य चौराहों व बाजार में पुलिसकर्मियों की डयूटी है लेकिन कड़ाके की पड़ रही ठंड में वो भी इधर उधर बैठ जाते है इसका फायदा उठाते हुए चोर चोरी करके निकल जाते है।इसी क्रम में चोरों ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर और सदर थाना क्षेत्र में एक मंदिर को निशाना बनाया। वारदात का पता चलने पर संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। सदर थाना क्षेत्र के जूनानाढ़ के सामने मसाला चौक स्थित अंजनी माता के मंदिर में चोरों ने धावा बोला। चोर मंदिर का दानपात्र, चांदी के छत्र एवं भगवान की मूर्ति को पहना रखी नाक की नथ (सोने की) चोरी कर ले गए। घटना का पता अलसुबह चला, जब पुजारी विमल गौतम पूजा करने पहुंचे। मंदिर का दरवाजा खुला था और दानपात्र गायब था। मंदिर में और सामान पर ध्यान दिया, तो पता चला कि मंदिर के छत्र व मूर्तियों को पहना रखे आभूषण भी गायब हैं। गंगाशहर थाना क्षेत्र के रामदेव नगर में चोरों ने मकान में वारदात की। इस संबंध में पीडि़ता मंजू देवी सेठिया पत्नी किरणचंद जैन ने गंगाशहर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह बड़े बेटे के पास जयपुर में रहती हैं। छोटा बेटा आशीष सेठिया अकेला रहता है। वह सुराना नर्सिंग होम के पास किसी रिश्तेदार के यहां चला गया। 28 दिसंबर की सुबह वापस आया, तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर के कमरों की अलमारियों का सारा सामान बिखरा था। चोरी की जानकारी मिलने पर बीकानेर आई। पीडि़ता ने बताया कि चोर घर से सोने-चांदी के जेवर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी एवं नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


