
बड़े पशुओ मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताए या असामान्यताए” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन






न्यूज़
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2023 को “बड़े पशुओ मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताए या असामान्यताए” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में पशु विज्ञान केन्द्र, लूनकरणसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने अपने व्याख्यान मे गाय एंव भेंस मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताओ या असामान्यताओ के बारे विस्तारपूर्वक समझाया । इस दौरान डॉ. अमित कुमार ने पशुओं में गर्भावस्था के दौरान शरीर दिखाना, गर्भपात, गर्भाशय मरोड़, गर्भ के अंदर बच्चे का सूखना आदि समस्याओं के संभावित कारणों, उनकी पहचान एवं पशुपालक स्तर पर उनके निराकरण के बारे में बताया। केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओं की विभिन्न शारीरिक अवस्थाओं के अनुसार आहार प्रबन्धन करने की सलाह देते हुए गर्भावस्था एंव उत्पादन काल के दौरान देने वाले अतिरिक्त पोषण के बारे मे जानकारी दी एंव केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में बताकर सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा अपनी समस्याओं के समाधान पूछे। इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 32 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया।


