
लूणकरणसर कस्बे में वार्ड नंबर 32 में विधायक कोटे से बन रही सड़क रुकी






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कस्बे के वार्ड नंबर 32 पर बंद रही ब्लॉक रोड का कार्य वार्ड वासियों ने और जनप्रतिनिधियों ने रुकवाया। लोगों का आरोप है कार्य से ढंग से नहीं हो रहा है बल्कि खाली मिट्टी में ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। ब्लॉक की क्वालिटी भी गलत है सही नहीं है। विधायक कोटे से बन रही सड़क का कार्य जो फार्म कर रही है उस फार्म पर आरोप है लूणकरणसर मुक्तिधाम की चारदीवारी में भी कार्य सही ढंग से नहीं किया गया। ऐसे में फर्म पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है विधायक कोटे से जो भी कार्य हो रहे हैं तहसील में उसी फर्म के द्वारा हो रहा है। मौके पर निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह युवा नेता कांग्रेस के विक्रम स्वामी वार्ड पंच ओम तावणीया, और वार्ड नंबर 32 के निवासी गण मौजूद थे मौके पर। कार्य कर रहे लेबर कार्य छोड़ कर चले गए। दूरभाष से बातचीत की प्रधान से तो उन्होंने कहा कार्य दोबारा शुरू कराया जाएगा।


