
बीकानेर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यहां के लिए रेल सेवा शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से गुजरात के ओखा के लिए अब नई रेल सेवा शुरू हो गई है। सप्ताह में दो बार इस रेल को शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए बीकानेर-ओखा- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन शुरू करने का निर्णय किया है। इससे बीकानेर से जोधपुर और द्वारका के लिए भी नई रेल मिल गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04715, बीकानेर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल दस जनवरी व सत्रह जनवरी को बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार को 3.50 बजे रवाना होकर बुधवार को चार बजे ओखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716, ओखा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 जनवरी व 18 जनवरी (02 ट्रिप) ओखा से प्रत्येक बुधवार को साढ़े छह बजे रवाना होकर गुरूवार को पांच बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी जं., महेसाना, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, हापा व द्वारका स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इन दिनों रेलों में यात्री भार ज्यादा है। अधिकांश गाडिय़ां कोहरे के कारण समय पर नहीं पहुंच रही है, इसके बाद भी यात्री भार कम नहीं हो रहा। दरअसल, कोहरे के कारण लोग कार व अन्य वाहनों पर सड़क मार्ग से यात्रा करने के बजाय रेल से यात्रा को सुरक्षित मान रहे हैं।


