
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बीकानेर दौरा स्थगित






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 जनवरी का बीकानेर दौरा स्थगित हो गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बीकानेर में दो कार्यक्रम में भाग लेना था जिनमें एक राजमार्ग मंत्रालय की ओर से तय किया गया है। इसमें नितिन गडकरी बीकानेर रीजन के राजमार्ग मंत्रालय के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करना और जूनागढ़ के सामने जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था लेकिन निजी कारणों के चलते बीकानेर का दौरा स्थगित कर दिया गया है।


