
कांग्रेस 200 सीटों पर करवाएगी बड़ा सर्वे, जिसमें तय होगा किसे टिकट देना है और किसे नहीं






खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 10 महीने बचे हैं। राज्य के बजट के बाद इस बार मार्च-अप्रैल से टिकट को लेकर एक्सरसाइज शुरू होने वाली है। कांग्रेस में इस बार टिकट के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कमजोर जनाधार वाले मंत्री-विधायकों के टिकटों पर इस बार खतरा है। फिर से जीत नहीं सकने वाले मंत्री- विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। इसके लिए एक सर्वे को आधार बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस जल्द सभी 200 सीटों पर जनता के बीच एक बड़ा सर्वे करवाएगी। आमतौर पर हर चुनाव से पहले सर्वे होते हैं, लेकिन इस बार सर्वे में ज्यादा लोगों का फीडबैक लिया जाएगा ताकि मौजूदा विधायक की खामियों, खूबियों और जीतने वाले उम्मीदवार पर तस्वीर साफ हो सके। सरकार और कांग्रेस संगठन के स्तर पर भी कई बार फीडबैक लिया गया है।
मार्च से सितंबर तक चलेगा सर्वे
कांग्रेस चुनावी साल में जो सर्वे करवाएगी, वह टिकट वितरण के लिए बड़ा आधार बनेगा। मार्च-अप्रैल से लेकर अगस्त, सितंबर तक सर्वे का दौर चलेगा। हालांकि, हर चुनाव से पहले पार्टियां सर्वे करवाती रही हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस सर्वे के पैटर्न में बदलाव करेगी और ज्यादा लोगों के बीच पहुंचकर राय लेने के लिए सैंपल साइज बड़ा करवाया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि सर्वे के आधार पर टिकट का फैसला होगा। पहले संगठन के खाली पद पर नियुक्तियों पर काम होगा, इसके बाद सर्वे पर काम होगा।


