
प्रियंका के सलाहकार के एक ट्वीट पर राजस्थान की राजनीति में मच गई खलबली






जयपुर। प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद के एक ट्वीट से कांग्रेस पार्टी में एक बार खलबली मच गई है और इससे राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट की सियासी तनातनी एक बार फिरसूर्खियों में आ गई है। आचार्य प्रमोद का ये ट्वीट राजस्थान की सियासत में पायलट के कद मजबूती दे रहा है लेकिन सवाल ये है कि कुर्सी पर गहलोत बैठे है और इस साल के आखिर में राजस्थान मेंविधानसभा चुनाव है आचार्य ने ट्वीट में सचिन पायलट से राज्याभिषेक की तैयारी करने को कहा है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बड़ी मुश्किल से पायलट और गहलोत की सियासी गर्माहट को कम किया था लेकिन इस ट्वीट ने एक बार फिर इस विवाद को हवा दे दी है। साल 2022 में पायलटऔर गहलोत के बीच की लड़ाई ने समुची राजस्थान कांग्रेस में बवाल पैदा कर दिया था यहां तक की 92 विधायको ने स्पीकर जोशी अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था, गहलोत सरकार मुश्किल में आ गई थी,मामला दिल्ली दरबार पहुंचा और तत्कालीन कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत से मुलाकात की लेकिन बात फिर भी नही बनी और गहलोत की तीखी बयानबाजी जारी रही, लेकिनराहुल की कोशिशों से ये विवाद थम गया था, लेकिन अब आचार्य के ट्वीट से राजनीतिक हबस एक बार फिर शुरु हो गई है।राजस्थान विधानसभी चुनाव में एक साल से कम का समय बचा है ऐसे में काग्रेंस विधायक और नेताओं की खेमेबंदी भी हो रही है, सवाल ये है कि क्या कांग्रेस आलाकमान की अशोक गहलोत को लेकरनाराजगी खत्म नहीं हुई साथ चुनावी रणनीति में क्या पायलट राजस्थान का नेतृत्व करेंगे?सरकार ने बनाए नए जिले तो तीन हिस्सों में बंट सकता है यह जिला, प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद की मानें तो कांग्रेस राजस्थान चुनाव में सचिन पायलट को पद और कद को बढ़ाएगी, उनका ट्वीट तो यहीं इशारा करता है।


