
शहर के इस इलाके में लोगों ने क्यों लगा दिया जाम, वीडियों






बीाकनेर। बीाकनेर। शहर में अचानक इस जगह पर आमजन ने जाम लगा दिया उनका कहना है कि उनकी समस्याओं पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है आखिर समस्या से कब निजात मिलेगी। चौखुटी पुलिय के पास गंदे पानी के जमावड़ा से इलाके के लोग पिछले काफी सालों से परेशान है लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मौहल्लेवासियों ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह से सडक़ को जाम कर दिया था तब मौके संभागीय आयुक्त व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या का समधान जल्द ही करवाने की बात कहकर जाम खुलवा दिया था। मौहल्लेवासियों ने बताया कि गंदा पानी लबालब भरा रहा है। पिछले बार आश्वास देने के बाद भी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही होने से गुरुवार सुबह फिर मौहल्लेवासियों ने फिर जाम लगा दिया। खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा और रास्ता पूरी तरह से जाम लगा कर बंद कर रखा है।
वीडियों: खुलासा कैमरेमैन राजेश छंगाणी


