
ऐसा क्या हो गया कि अधिवक्ता महिला थाने के सीआई के पक्ष मे उतरे






चूरू। वकीलों ने एसपी डी आनंद को सीआई के समर्थन में ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
चूरू में महिला पुलिस थाना के सीआई सुखराम चोटिया के पक्ष में वकीलों ने एसपी डी आनन्द को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वकीलों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। 2 दिन पहले कुछ वकीलों ने डीडवाना के एक वकील के पक्ष में एसपी ऑफिस के सामने सीआई सुखराम चोटिया के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
चूरू बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिहाग ने बताया कि 2 जनवरी को डीडवाना के एडवोकेट गौरव औझा के समर्थन में एसपी ऑफिस के सामने सीआई सुखराम चोटिया और राजू सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जो अशोभनीय कृत्य है। एडवोकेट सिहाग ने बताया कि कुछ वकीलों ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते आरोप लगाए थे और कुछ वकीलों ने कार्य बहिष्कार की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों निर्णय जिला अभिभाषक संघ के सामूहिक निर्णय नहीं है। इस मामले में मौके के सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाए जाने आवश्यक हैं। एफआईआर में जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है। यह केवल पुलिस अधिकारी को दबाव में लेने के लिए किया गया है। ज्ञापन देने वालों मे एडवोकेट जगदीश प्रसाद कस्वां, नानकराम डूडी, एडवोकेट पंकज प्रजापत, शेर सिंह, अभिषेक सिहाग सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।


