भीषण सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, पांच दोस्तों की पहले ही हो गई थी मौत

भीषण सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, पांच दोस्तों की पहले ही हो गई थी मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। युवक का गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। हादसे में उसके 5 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ही गांव के 6 युवक एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन गांव से निकलते ही उनकी एसयूवी को डंपर ने टक्कर मार दी थी।

थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव के पास डंपर और कार की टक्कर हो गई थी। हादसे में कार में बैठे 6 युवकों में से राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य गंभीर घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया था। मंगलवार देर रात को उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में गंभीर घायल अशोक कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक अशोक कुमार पल्लू स्थित टोल नाके पर कर्मचारी था। अशोक कुमार शादीशुदा था और उसके तीन बेटियां है।

दरअसल, 31 दिसंबर की रात को हर कोई नए साल के जश्न में डूबा था, लेकिन हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में कोहराम मचा था। दरअसल, रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है। एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए निकले युवकों की एसयूवी घर से कुछ ही दूरी पर डंपर से टकरा गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |