हो जाईए सावधान : जयपुर में मिला 104 गुना तेज कोरोना वैरिएंट का मरीज!, अमेरिका से लौटा है स्टूडेंट - Khulasa Online

हो जाईए सावधान : जयपुर में मिला 104 गुना तेज कोरोना वैरिएंट का मरीज!, अमेरिका से लौटा है स्टूडेंट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है। यहां कोरोना के नए वैरिएंट का मरीज मिला है। मरीज ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.5 से संक्रमित बताया जा रहा है। कोरोना का ये वैरिएंट अमेरिका का है। ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट बताया जा रहा है। इसकी रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है। देश में इस वैरिएंट के पांच केस सामने आ चुके हैं।

जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इस व्यक्ति के डिटेक्ट होने की सूचना है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार, ये केस जयपुर के सोडाला इलाके का है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जांच के लिए हमारे पास आया था, इसमें नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मरीज जयपुर में मिला है और पिछले साल दिसंबर में पॉजिटिव आया था। ये भी बताया जा रहा है कि मरीज दिसंबर में ही यूएस से लौटा था।

पुराने वैरिएंट के मुकाबले 104 गुना प्रभावी
जानकारों के मुताबिक ये वैरिएंट हमारे शरीर में वैक्सीनेशन और नेचुरल तरीके से बनी एंटी बॉडीज को बेअसर करके संक्रमण फैलाता है। इतना ही नहीं ये संक्रमण हमारे शरीर में अब तक के सभी वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। अभी तक हमारे पास कोई ऐसी वैक्सीन या इम्यूनिटी नहीं है जो इस वायरस के संक्रमण से बचा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26