Gold Silver

एक लाख रुपये देकर शादी की 4 दिन बाद ही दुल्हन लाखों रुपये व जेवर लेकर फरार

हनुमानगढ। दलाल को एक लाख रुपए देकर शादी की और 4 दिन बाद ही दुल्हन करीब 2 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। इस पीडि़त ने टाउन पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला ने बताया कि महेन्द्र कुमार (27) पुत्र बीरबल राम मेघवाल निवासी चक 8 एनडीआर, मोहनमगरिया ने टाउन थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि विजय सिंह पुत्र ओमप्रकाश जांगिड़ निवासी चक 10 बीएलएम तहसील श्रीविजयनगर जिला श्रीगंगानगर उनके घर आया और अपनी धर्म बहन सुलोचना से उसकी शादी करवाने के लिए उसके माता-पिता से बात की। विजय सिंह ने कहा कि शादी करवाने के लिए एक लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद उन्होंने लडक़ी देखकर पसंद कर ली। उन्होंने एक लाख रुपए विजयसिंह को दे दिए। 24 जून 2021 को उसकी शादी विजयनगर में मंदिर में सुलोचना देवी पुत्री इन्द्राज मेघवाल निवासी वार्ड 5, आनन्द नगर तहसील विजयनगर के साथ सम्पन्न हुई।
शादी के 4 दिन बाद विजय सिंह उनके घर आया और पगफेरे की रस्म अदायगी की बात कह सुलोचना को अपने साथ ले गया। इसके बाद सुलोचना वापस नहीं लौटी। सुलोचना घर से एक सोने की अंगूठी, गले का हार, कानों के टॉप्स, हाथ की चूडिय़ां, चांदी की पाजेब, बिच्छिया, चांदी की तागड़ी और 6 हजार रुपए नकद अपने साथ ले गई। इस पर जब उसने और उसके परिवार ने विजय सिंह से बात की तो उसने फर्जी शादी करवा ठगी करने की बात कही। साथ ही किसी को कुछ बताने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने विजय सिंह और सुलोचना के खिलाफ ठगी और चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26