Gold Silver

आज शहर के इस इलाके से हटाया गया अतिक्रमण, कार्यवाई लगातार रहेगी चालू

बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। नगर निगम व यूआईटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को रेलवे फाटक के नजदीक अतिक्रमण हटाये है। निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, यूआईटी के तहसीलदार कालूराम पडि़हार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक कई दिन पहले यहां लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस पर संभागीय आयुक्त ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसी के चलते बुधवार को मौके पर पहुंची टीम ने बाबूलाल फाटक के नजदीक गंदे नाले पर दुकानदारों की ओर से किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाने की कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। इस मौके पर होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26