Gold Silver

दो दिवसीय श्री उत्सव 7 जनवरी को, पोस्टर का किया विमोचन

बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव का 7 व 8 जनवरी को तेरापंथ भवन में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को आयोजन के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन द्वारा किया गया। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि श्री उत्सव में टैरो कार्ड रीडर, मिट्टी के बर्तन, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट आइटम, बेडशीट्स, क्लॉथिंग, किड्स आइटम आदि विशेष आकर्षण होंगे। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि विमोचन अवसर पर उपाध्यक्ष मधु छाजेड़, उपमंत्री अंजू ललवानी, परामर्शक शारदा डागा, चंचल चोरडिय़ा, श्री उत्सव प्रभारी राखी चौरडिय़ा उपस्थित रहे।
Mamta Ranka – 94141 42924

Join Whatsapp 26