
अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त एक बार फिर आये एक्शन मोड़ पर, देखे वीडियों







बीकानेर। शहर में जगह जगह पर आम जन ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे आम रास्ते व सडक़े छोटी हो गई है। इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने पिछले काफी दिनों से अतिक्रमणों को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर रखी है जिसमें एमएन अस्पताल व हैड पोस्ट ऑफिस के पास अतिक्रमण कर दिवार बना रखी थी उसको निगम ने तोड़ कर सरल व सुगम रास्ता बनाने की कवायद की है। लेकिन पोस्ट ऑफिस प्रशासन ने कोर्ट केस कर रखा है जिस पर संभागीय आयुक्त बोले की उनको बुलाकर समझाईश की जायेगी अब तोड़ी गई दिवार पर जगह पर आवारा पशुओं ने अपना जमावड़ा बना लिया है जिससे आम जनता को नुकसान हो रहा है और यातायात भी बाधित हो रहा है। इसी तरह एमएन अस्पताल चौराहा के सौर्दयकरण के कारण अतिक्रमण तोड़ा गया था लेकिन मेरे संज्ञान में आया है कि अस्पताल प्रशासन वापिस पार्किग व अतिक्रमण कवायदा की है तो उसे वापस तोड़ा जायेगा। संभागीय आयुक्त ने चेतावनी दी है कि पूरे शहर में अगर किसी ने भी अतिक्रमण कर रखा है तो वो हर हाल में जल्द ही तोड़ जायेंगे।
वीडियों: खुलास कैमरा मैन राजेश छंगाणी


