
नकबजनी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। जिले के जसरासर में डेढ़ महिने पहले घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र पदम दास स्वामी निवासी बिलनियासर जसरासर ने पुलिस को बताया कि 19 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण व नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देशा पर बीकानेर जिले में हो रही नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए नकबजनों की धरपकड़ अभियान चला रखा है। इस टीम में सुनील कुमार अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी
भवानी सिंह नोखा के सुपरविजन में टीम काम कर रही थी तभी मामला सामने चोरी का आया तो टीम ने इस थानाधिकारी जगदीश पाण्डर व उनि पुलिस थाना जसराससर ने चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने पूर्व में वांछित शातिर नकबजनों से पूछताछ व सूचनाएं व सीसीटीवी कैमरों की फुटजे देखकर संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल निकाल कर चोरी की घटना में शामिल गिरधारी दास, श्याम सुंदर, बालचंद को कालू से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से
पूछताछ जारी है।
भवानी सिंह नोखा के सुपरविजन में टीम काम कर रही थी तभी मामला सामने चोरी का आया तो टीम ने इस थानाधिकारी जगदीश पाण्डर व उनि पुलिस थाना जसराससर ने चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने पूर्व में वांछित शातिर नकबजनों से पूछताछ व सूचनाएं व सीसीटीवी कैमरों की फुटजे देखकर संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल निकाल कर चोरी की घटना में शामिल गिरधारी दास, श्याम सुंदर, बालचंद को कालू से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से
पूछताछ जारी है।


