
यातायात पुलिस थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी






झुंझुनूं। झुंझुनूं में ट्रैफिक पुलिस थाना में तैनात एक कॉस्टेबल में पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की बीमारी से तंग आकर सदर थाना इलाके के गांव रसोड़ा निवासी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप ने यह कदम उठाया।थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि घटना के वक्त क्वार्टर में संदीप अकेला था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ पीहर गई थी। फिलहाल संदीप पुलिस लाइन में रह रहा था। 2008 से पहल ट्रैफिक पुलिस में तैनात था। 4 साल से उसकी पोस्टिंग झुंझुनूं के ट्रैफिक थाना में थी। कॉन्स्टेबल संदीप के एक बेटा व एक बेटी है। संदीप के परिवार के लोग रसोड़ा गांव में ही रहते हैं।
फोन किया तो रिसीव नहीं किया
संदीप के परिजनों ने बताया कि उन्होंने संदीप को कई बार फोन किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। परिजनों का शक हुआ तो संदीप के पड़ोस के क्वार्टर में फोन कर जानकारी मांगी। पड़ोसी ने संदीप के क्वार्टर में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था।
काफी देर तक खटखटाने के बाद भी न दरवाजा खुला न अंदर से कोई आवाज आई। इसके बाद पड़ोसी ने खिडक़ी से झांककर देखा तो संदीप फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और बीडीके अस्पताल पहुंचाया।
पत्नी की बीमारी से तनाव में था
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि संदीप अपनी पत्नी को लेकर काफी समय से तनाव में था। पिछले कई साल से उसकी पत्नी बीमार चल रही है।


