
युवती की मौत पर पिता ने वाहन चालक पर करवाया मामला दर्ज






बीकानेर। गुंसाईसर से तेजरासर जाने वाली सड़क पर हुए एक हादसे में युवती की मौत हो गई। हादसा छह बजे के आसपास हुआ। जिसमें दो जने घायल भी हुए। इस संबंध मृतका के पिता सोमासर निवासी मंगलाराम पुत्र रेवंतराम नायक ने वाहन आरजे 07 सी 0099 के चालक के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी आरजे 07 सी 0099 के चालक ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलाकर साइड में चलती मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। जिससे उसकी लड़की की मृत्यु हो गई व दो जने घायल हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


