
चोरो ने लगातार एक ही दुकान पर पांच बार बोला धावा






श्रीगंगानगर।अनूपगढ़ चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अनूपगढ़ के अंबेडकर सर्किल पर स्थित एक कबाड़ की दुकान से चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोर कबाड़ की दुकान में पीछे से दीवार फांद कर घुसे और बेखौफ होकर सामान चुराकर मौके से फरार हो गए। दुकान के मालिक चंद्रपाल अग्रवाल ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकान के मालिक चंद्रपाल पुत्र (55) हेमराज ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसकी अनूपगढ़ के अंबेडकर सर्किल पर गोयल कबाड़ स्टोर के नाम से दुकान है और बीती रात वह दुकान बंद कर अपने घर गया था और सुबह आकर जब उसने दुकान देखी तो दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था।
चंद्रपाल ने मामला दर्ज करवाते में लिखवाया है कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से रुपए 4000 नकदी, तांबा, पीतल और बाल चुराकर ले गए हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और कैमरा का रिकॉर्डर के साथ एलसीडी भी चोर चुरा कर ले गए हैं। दुकानदार के मालिक ने बताया कि उसकी दुकान में 7 महीनों में 5 बार चोरी हो चुकी है। कुछ समय पहले पुलिस थाने मे पूर्व में हुई चोरी का मामला भी दर्ज करवाया गया था, मगर चोर अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है।
बीती रात चोरी होने पर अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है चोर को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और दुकान के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


