
आपका बच्चा भी स्कूल में पढ़ता हैं तो जानिए कल स्कूल खुलेंगे या नहीं?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फिलहाल स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक कन्फ्यूज है कि 2 जनवरी से स्कूल खुलेंगे या फिर 6 दिसंबर से। इस कन्फ्यूज को दूर करने के लिए खुलासा न्यूज ने शिक्षा अधिकारी (डीओ) सुरेन्द्र ङ्क्षसह भाटी से बात की। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलें 6 जनवरी से खुलेंगी। अगर इससे पहले कोई स्कूल खुलता है और बच्चों को पढऩे के लिए बुलाता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभिभावक शिक्षा विभाग को शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, जानकारी यह मिल रही है कि शहर के कुछ निजी स्कूल कल यानि दो जनवरी से शुरू हो रहे हैं, जबकि इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को सहत को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से 5 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां कर रखी है।


