
खेत में बेहोश मिला युवक, मुंह से निकल रहे थे झाग, अस्पताल में करवाया भर्ती






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू जिले में खेत में सरसों की फसल पर दवाई का छीड़काव करते समय एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक खेत में ही बेहोश होकर नीचे गिर गया। जब वह खेत पड़ोसी को नहीं दिखा तो उसने परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन खेत में पहुंचे तो वहां युवक बेहोश मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इसके बाद परिजन उसको लेकर डीबी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड में पहुंचक घटना की जानकारी ली।
सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव निवासी देवकरण ने बताया कि उसका छोटा भाई सुभाष कुमार (22) रविवार को खेत में सरसों की फसल पर कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए गया था। दोपहर के समय उनके खेत पड़ोसी का फोन आया कि सुभाष खेत में दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर वह उसको संभालने के लिए खेत गए तो सुभाष बेहोश पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इस पर उसको लेकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।


