छत्तरगढ़ पुलिस ने जमींदोज कर दी करोड़ों की शराब

छत्तरगढ़ पुलिस ने जमींदोज कर दी करोड़ों की शराब

 

छत्तरगढ़ पुलिस ने जमींदोज कर दी करोड़ों की शराब
बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर थाने में जब्त करोड़ों रूपये की अंग्रेजी और देशी शराब नष्ट कर जमींदोज कर दी। एसएचओं जय कुमार भादू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुलिस द्वारा साल 2008 से लेकर 2022 तक अलग अलग प्रकरणों में जब्त शराब के मामलों का निस्तारण होने पर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब नष्ट की गई। इस दौरान थाना मालखाना प्रभारी हैड कांस्टेबल रामचरण,कांस्टेबल संदीप कुमार, कर्मसिंह, गगनदीप भी मौजूद थे।

ऑपरेशन स्वीप और हंटर के तहत दो जनों को दबोचा
बीकानेर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों तथा अपराधिक गिरोहों से जुड़े बदमाशों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन हंटर के तहत छत्तरगढ़ पुलिस ने शनिवार की शाम दो जनों को धर दबोचा। एसएचओं छत्तरगढ़ जयकुमार भादू ने बताया कि जिला पुलिस की साईबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि खारबारा निवासी नरसीराम मेघवाल पुत्र रेखाराम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं उसकी के गांव में रहने वाला हरिराम पुत्र गणपतराम नायक अपने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और वीडियो वायरल कर रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |