
बीकानेर / युवक के पैर पर मारी गोली , ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती, पर्चा बयान पर मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आपसी रंजिश में युवक के पैर में गोली मारने का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर का है। इस संबंध में गोली लगने से घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच एएसआई नैनुसिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार तिलकनगर किराये के मकान में रहने वाले रमेश कुमार सेन (38) ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी व सवाई सिंह की किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। 29 दिसंबर की शाम को वह तिलक नगर स्थित अपने घर पर था। इस दौरान सवाई सिंह व उसका साथी मनोज उर्फ मुकेश निवासी खेतेश्वर बस्ती उसके घर आये। सवाईसिंह दौड़कर उसके पास आया और उसके पैर पर पिस्तौल से गोली मार दी। उसके बाद उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


