
इस कॉलेज की लेब में कर्मचारी पड़ा मिला, डॉक्टरों ने मृत घोषित






बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में राजुवास वेटनरी कॉलेज में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक काम करने वाले कर्मचारी का शव कॉलेज की लेब में फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र चेतराम जाति मेघवाल डीओएल रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुत्र सुनिल कुमार राजूवास वेटरनरी कॉलेज में काम करता था। 30 दिस. को लेब में अकेला काम कर रहा था। काफी देर तक नहीं आने पर जब वेटनरी के डॉक्टर निरीक्षण करने गये तो सुनील कुमार फार्श पर पड़ा था। जिसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जांच रेवंतराम हैड कांनि को दी गई है।


