Gold Silver

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की नहीं है खेर, हथियारबंद पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

बीकानेर। 31 दिस. को शहर व शहर के बाहर कई स्थान है जहां पर नये साल के कार्यक्रमों का आयोजन होंगे। इसके लिए बीकानेर पुलिस ने भी कमर कस ली है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने खुलासा से बातचीत में बताया कि कार्यक्रमों के आयोजनों पर हमारी पैनी नजर है और जयपुर रोड़ स्थित होटल व ढाबों संचालकों को बुलाकर उनको नियम व कायदों समझा दिया है उसके बाद भी अगर होटलों व ढाबों पर शराब परोसी गई तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी हमारी पुलिस टीम रात भर गश्त करेंगी व शक होने पर जांच भी करेगी। शहरभर में 35 फिक्स पिकेट लगाई गई है। शहर में कुछ स्थानों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। पुलिस व यातायात पुलिस हर वाहनों की चेकिंग करेंगी। शहर में हुड़दंग करने, तेजगति से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।शहर के नाल थाना थाना, नयाशहर थाना, गंगाशहर, सदर व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाकों में सबसे ज्यादा होटले व ढाबें है जहां पर रात को जमकर पार्टियों का आयोजन होगा।नए वर्ष की पूर्व संध्या पर बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने वालों पर आबकारी विभाग निगरानी रखेगा। सहायक आबकारी अधिकारी रश्मि, सीओ भागीरथ एवं निरीक्षक सरिता भार्गव के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई है जो गश्त पर रहेंगी। यह टीमें होटल. ढाबों, रेस्त्राओं व फार्म हाउल का निरीक्षण करेंगी। बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानावार पुलिस टीमें रहेंगी गश्त पर
नए वर्ष में किसी तरह का खलल नहीं पड़े इसके लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व सभी सर्किल सीओ व एसएचओ निगरानी रखेंगे। शहर में सभी एसएचओ व सदर व सिटी सीओ के अलावा एएसपी गिरधारी ढाका व सुखविन्द्र सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।अगर कोई शराब पीकर वाहन सडक़ पर लहराया तो उसको रात भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

Join Whatsapp 26