आपसी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, पैर मे लगी गोली

आपसी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, पैर मे लगी गोली

बीकानेर।शहर मे बदमाशों के हौसले लगातार.बढते ही जा रहे है आये शहर के किसी ना किसी थाना इलाके णे फायरिंग की घटना सामने आ रही है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नही हो रहा है । ऐसा ही एक मामला.ओर सामधे आया है जहा आपसी रंजिश में युवक के पैर में गोली मारने का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर का है। इस संबंध में गोली लगने से घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच एएसआई नैनुसिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार तिलकनगर किराये के मकान में रहने वाले रमेश कुमार सेन (38) ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी व सवाई सिंह की किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। 29 दिसंबर की शाम को वह तिलक नगर स्थित अपने घर पर था। इस दौरान सवाई सिंह व उसका साथी मनोज उर्फ मुकेश निवासी खेतेश्वर बस्ती उसके घर आये। सवाईसिंह दौड़कर उसके पास आया और उसके पैर पर पिस्तौल से गोली मार दी। उसके बाद उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 307, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |