Gold Silver

भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण जी की लीलाओं के बारे मे बताया

बीकानेर। समता नगर में राधा कृष्ण मंदिर के पास मधुर कार्षिणी मंडल द्वारा 8 वी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृंदावन से पधारे गुरु जगदानंद जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी राजनीशानंद जी महाराज ( बाबा जी ) ने अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण जी की लीलाओं के बारे में बताया। माखन चोरी की लीला एवम् पूतना के वध की कथा बताई। उसके बाद गिरिराज जी का पूजन किया गया एवम् उसके बाद छप्पन भोग लगाया गया।
राजनीशानंद जी महाराज का सम्मान किशन गोयल, रवि गोयल, सतपाल कंसल, सोनू, मोनू, टोनी, खींचीजी, हरी जी, सोनी जी द्वारा माला पहनाकर किया गया। कथा के विश्राम के बाद मंडल द्वारा छप्पन भोग एवम् कड़ी चावल का प्रसाद भक्तो में बांटा गया।

Join Whatsapp 26