
बीकानेर / अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार






पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस थाना नयाशहर ने 12 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी मनीराम गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
दौराने गश्त हनुमान मन्दिर के पास बंगलानगर पुलिस थाना बीकानेर में संदिग्ध शख्स मनीराम पुत्र मुकनाराम जाति जाट (भाम्भू) उम्र 42 वर्ष निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर हाल हनुमान मन्दिर के पास बंगलानगर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर के कब्जा में मिले प्लास्टिक के कट्टो को चैक किया गया तो शख्स मनीराम के कब्जा में कुल 12 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डण्ठल मिला, जिसे बरामद कर आरोपी मनिराम को गिरफतार किया जाकर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान संजय सिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली जिला बीकानेर के द्वारा किया जा रहा है।


