
बीकानेर / 3 जनवरी के बाद शुरू होगा ठंड का असर, शीतलहर व तेज ठंड का अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग ने नए साल के पहले सप्ताह से तेज सर्दी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।राजस्थान में कल से बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे सर्दी के तेवर नरम हैं। चूरू में दो दिन पहले जहां तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था, वह आज बढ़कर 9.1 पर पहुंच गया। वहीं जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का टेम्परेचर भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।


