
आखिर कब चलेंगे ई रिक्शा: पीबीएम की लचर व्यवस्था के कारण 10 ई रिक्शा धूलफांक रहे है, मंत्री ने मरीजों की सुविधा के लिए कोटे से दिये थे






बीकानेर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं बीकानेर पश्चिमी के विधायक डॉ. बी.डी कल्ला ने अपने विधायक कोटे से पीबीएम अस्पताल में मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में आने जाने के लिए ई रिक्शे भेंट किये। लेकिन पीबीएम प्रशासन की लापरवाही इतनी कि अगस्त से लेकर आज तक उन ई रिक्शों पर गत्ते तक नहीं हटाये है। क्योकि पीबीएम अस्पताल में अब अलग अलग अस्पताल बन गये हर विभाग के और ब्लड बैक भी दूर हो गई इससे मरीजों व उनके परिजनो ंको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने अपने विधायक कोटे से 10 ई रिक्शे खरीद कर पीबीएम प्रशासन को भेंट किये कि अब मरीजों व उनके परिजनो को इधर उधर जाने के लिए दूसरेे व्यक्ति को पैसे देने पड़ते थे। अब ऐसा नहीं होगा लेकिन पीबीएम प्रशासन ने 10 ई रिक्शा लेकर उनको अंदर रखे दिये जिस पर आज तक गत्ता तक नहीं हटाये है। उससे यह साफ जाहिर होता है कि पीबीएम प्रशासन की लचर व्यवस्था सामने है वो कभी नहीं चाहता कि पीबीएम में सुधार हो पीबीएम प्रशासन को बार बार ई रिक्शा चलाने की बात करते है तो कहते है पीबीएम अस्पताल की सडक़ सही नहीं है इसलिए ई रिक्शा अभी नहीं चलाये जायेंगे। आखिर कब चलेंगे ई रिक्शे या पड़े पड़े इनके टायर व अन्य सामान खराब हो जायेगा।


