
घर से निकला युवक सडक़ पर घायल अवस्था में मिले, रुपये व मोबाइल पार, इलाज के दौरान मौत






नोखा। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक अपने घर से निकाला लेकिन बीच रास्ते में घायल अवस्था में मिले बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र संतोष कुमार निवासी सोमलसर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मेरे पिता संतोष कुमार पुत्र शेराराम अपनी मोटरसाइकिल लेकर 22 दिस. को सुबह 10 बजे घर से निकले उस समय उनके पास मोबाइल व पचास हजार रुपये थे। उस दिन शाम को मेरी बात पिता से हुई लेकिन वो घर पर नहीं आये थे। 23 दिस. को सुबह 6 बजे ओमप्रकाश पारीक मेरे घर आया और मुझे बताया कि तेरे पिता सोमलसर से घट्टू जाने वाली कांकर रोड़ पर घायल अवस्था में पड़े है। मै तुरंत ओमप्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा पिता घायल अवस्था में पड़े थे मैने फोन करके कानाराम को बुलाया थोड़ी देर में कानाराम व आदुराम मौके पर पहुंचे हम सब पिताजी को लेकर नोखा अस्पताल लेकर गये। जहां से डॉक्टरों ने स्थित गंभीर होने पर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 29 दिस. को उनकी मौत हो गई। हमने देखा कि पिता के पास मोबाइल व पचास हजार रुपये गायब है। जिससे यह शक जाता है कि मेरे पिताजी के साथ कोई अनहोनी हुई जिससे उनकी मौत हो गई।


