
सूर्या द शाइनिंग स्टार कैफे एवं बैकरी लेकर आया नये साल पर यह ऑफर






बीकानेर। बीकानेर। सिंथैसिस इंस्टीट्यूट के सामने पुरानी शिवबाड़ी रोड़ चाणक्य नगर में हाल में खुला सूर्या द शाइनिग स्टार कैफे एवं बैकरी नये साल पर शहरवासियों के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आये है। कैफे के संचालक मिथुन अग्रवाल ने बताया कि हमने हमेशा ही अपने ग्राहको को अच्छी क्वालिंटी देने का प्रयास किया है और उसकी बदौलत आज हमारे यह पर आना वाला प्रत्येक ग्राहक खुश होकर जाता है। इसी को देखते हमारे मन आया कि शहरवासियों ने हम पर जो विश्वास व प्यार जताया है तो उनको लिए कुछ हटकर करना चाहिए। उसी क्रम में नये साल पर ऑफर में एक बर्गर पर बर्गर फ्री, सैडविच के साथ सैडविच और पिज्जा के साथ कोल्डड्रिक फ्री ऑफर रखा गया है। यह ऑफर 30 दिस. सुबह से लेकर 1 जनवरी तक रखा गया है। उन्होंने बताया कि हम हमेशा ही अपने ग्राहकों को प्रत्येक त्यौहार पर कोई ना कोई ऑफर देते रहेंगे जिससे की शहरवासियों का जुड़वा हमसे बना रहे।


